Home Breaking UP Board कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम : सबसे पहले यहां देखें अपना रिजल्ट

UP Board कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम : सबसे पहले यहां देखें अपना रिजल्ट

0
UP Board कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम : सबसे पहले यहां देखें अपना रिजल्ट
upse-up-board-class-10th-exam-results-2017
up board class 10th exam results 2017
up board class 10th exam results 2017

यूपी सैकेंडरी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम एक साथ घोषित किया है। इस साल  10वीं में 81.18% और 12वीं 82.62% छात्रों ने सफलता हासिल की है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर देख सकते हैं।

Up Board Class 12th Result 2017 : यहां देखें अपना परिणाम
UP Board Class 10th Result 2017 : यहां देखें अपना परिणाम

इस बार 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है। उसके 96.20 प्रतिशत मार्क्‍स हैं। वहीं 10वीं तेजिस्‍वी देवी टॉपर हैं। उन्‍होंने 95.83 पर्सेंट मार्क्‍स हासिल किए। ये दोनों फतेहपुर के बताए जा रहे हैं। कक्ष्‍ाा 10वीं में हरदोई के क्षितिज दूसरे स्‍थान पर रहे हैं। नवनीत दिवाकर भी संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर रहे हैं।

इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बतादें कि बीते साल यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट मध्य मई में जारी कर दिया था। लेकिन इस बार चुनावों के चलते परीक्षा कार्यक्रम में देरी हुई।

इस बार 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रेल तक हुई थी जबकि 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रेल तक चली थी। पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली थीं। लेकिन चुनावों के चलते चुनाव आयोग ने इस परीक्षा कार्यक्रम को टाल दिया था।

HOT NEWS UPDATE बीजेपी की इस महिला विधायक की खूबसूरती के चर्चे, देखिए फोटो AND VIDEOS

परिणाम देखने का तरीका

http://upresults.nic.in/ पर जाएं

class 10 results लिंक पर क्लिक करें

अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा

HOT NEWS UPDATE देखें हॉस्टल की लड़कियों का कुछ ऐसा रूप आप देख कर होजाएगें हैरान

RBSE राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम : सबसे पहले यहां देखें अपना रिजल्ट

कुल परिणाम 78.96
छात्रों का परिणाम- 79.01
छात्राओं का परिणाम-78.01
सरकारी स्कूलों का परिणाम-76.69
निजी स्कूलों का परिणाम- 82.49 प्रतिशत

गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा 9 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इसमें 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। बीते साल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया गया था।

HOT NEWS UPDATE इस वीडियो में देखें सबसे बेहतरीन स्मार्टफ़ोन जो की आप के बजट में है

HOT NEWS UPDATE जाने किसी भी मोबाइल को hack करने का तरीका…

HOT NEWS UPDATE धोनी ने धोया श्री लंका को 183 रन मार के इतिहास 8 जून को वापस

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE