Home Headlines विधान परिषद चुनाव : सीएम ने सैफई में डाला वोट, पीएम नहीं कर पाए मतदान

विधान परिषद चुनाव : सीएम ने सैफई में डाला वोट, पीएम नहीं कर पाए मतदान

0
विधान परिषद चुनाव : सीएम ने सैफई में डाला वोट, पीएम नहीं कर पाए मतदान
UP Legislative Council polls : cm akhilesh yadav to cast his vote in saifai
UP Legislative Council polls : cm akhilesh yadav to cast his vote in saifai
UP Legislative Council polls : cm akhilesh yadav to cast his vote in saifai

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई विकास खण्ड स्थित मतदान केन्द्र पर विधान परिषद चुनाव के लिए गुरूवार को मतदान किया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज मतदान करना चाहते थे लेकिन इस चुनाव में पोस्टल बैलेट की व्यवस्था न होने के कारण वह मतदान नहीं कर सके।

सैफई में मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2016-17 के बजट में किसानों और गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसे आने वाले समय में जनता महसूस करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाजवादी विचारक और चिन्तक डाॅ0 राम मनोहर लोहिया एवं नेताजी (सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव) के आदर्शों और नीतियों पर अमल कर रही है।

यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कामधेनु डेरी योजना तथा समाजवादी पेंशन योजना का प्रभावी कार्यान्वयन करा रही है, जिसका लाभ पात्रों को बड़ी संख्या में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में सूखे की समस्या से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर तेजी से कार्य आरम्भ किया गया है, जिससे किसानों और जनता को लाभ पहुंचे।

वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विधान परिषद के चुनाव में मतदान करना चाहते थे लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाई। जिलाधिकारी राजमणि यादव का कहना है कि पीएमओ से वोट देने के लिए बैलेट के प्राविधान के बारे में जानकारी मांग गई थी।

उन्हें बता दिया गया है कि चुनाव आयोग से विधान परिषद चुनाव में बैलेट और डाक से वोट देने का कोई प्राविधान नहीं है। इस कारण प्रधानमंत्री अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके।