लॉस एंजिलिस। इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने और धर्म युद्ध शुरू करने के लिए सीरिया जाने का प्रयास कर रहे कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को 12 साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई है।
इस्लाम धर्म कबूलने वाले 22 वर्षीय निकोलस माइकल टयूसैंट पर आतंकी समूह को सहायता सामग्री या संसाधन मुहैया कराने की कोशिश का आरोप था और इस संबंध में उसने अपना अपराध कबूल लिया था।
गौरतलब है कि मार्च 2014 में आतंकी नेटवर्क में शामिल होने के लिए सीरिया जाने के रास्ते में कनाडा की सीमा के पास से ही उसे गिरफ्तार किया गया था। जेल की सजा से रिहा होने के बाद उस पर सरकार आगे 25 वर्षों तक निगरानी रखेगी।
यूएस जिला जज जॉन मेंडेज ने कल कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में सजा सुनाते हुए कहा कि आतंकवाद को एक ऐसे अपराध में शामिल किया जाना चाहिए, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सके।