Home Latest news बालों के झड़ने से हैं परेशान तो अपनाए यह टिप्स

बालों के झड़ने से हैं परेशान तो अपनाए यह टिप्स

0
बालों के झड़ने से हैं परेशान तो अपनाए यह टिप्स

use these tips to get rid from hair fall

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बालों का झड़ना, टूटना आजकल आम समस्या हो गयी है। हर कोई इससे परेशान है।(VIDEO: लम्बाई बढ़ाने के आसान घरेलु उपाय लम्बाई रुकने की वजह जानिए) बालों की इन समस्याओं का प्रमुख कारण प्रदूषण, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, कैमिकल युक्त चीजों का प्रयोग करना, नहानें के बाद तुरंत कंघी करना, बालों में तेल न लगाना। इन कारणों के साथ ही आपकी लाइफस्टाइल का भी एक हद तक असर पड़ता है।

लेकिन कुछ घरेलु टिप्स आज़मा कर इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।(VIDEO: दिल्ली में एक मासूम लड़के का लाइव मर्डर CCTV में कैद) ये प्राकृतिक होनें के साथ साथ ही काफी हद तक असरकारक भी होते है। क्योंकि हर प्राकृतिक चीज में कुछ ना कुछ ऐसे गुण पाए जाते है जो आपकी सेहत के लिए असरकारक साबित होते है।

प्राकृतिक तेल का उपयोग- एक चम्मच पिसी हुई मेथी का चूर्ण ओर दो से तीन चम्मच नारियल का तेल ले। सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल की दो से तीन चम्मच डालें और ऊपर से एक चम्मच मेथी का चूर्ण डालकर अच्छे से मिला लें।(VIDEO: करीना कपूर की ड्रेस उतरने से प्राइवेट पार्ट दिखा) जिससे यह एक तरह का पेस्ट तैयार हो जाएगा।

तैयार तेल को आप बालो की जड़ों पर अच्छी तरह से लगांए, और करीब एक घंटे तक सूखनें के बाद अपनें बालों की किसी प्राकृतिक शैंपू से साफ करके गुनगुने पानी से बालों को धो लें।(पुरुष करे शर्म, महिलाओं ने ख़ुद खोद डाले 180 कुएं) इसके इस्तेमाल से ज़रूर आपको फायदा मिलेगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE