Home UP Agra कानपुर के एडीएम सिटी समेत नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले

कानपुर के एडीएम सिटी समेत नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले

0
कानपुर के एडीएम सिटी समेत नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले
Uttar Pradesh government transfers nine PCS officers including Kanpur ADM City
Uttar Pradesh government transfers nine PCS officers including Kanpur ADM City
Uttar Pradesh government transfers nine PCS officers including Kanpur ADM City

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कानपुर नगर के एडीएम सिटी समेत नौ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में सात वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी व दो उपजिलाधिकारी प्रभावित हुए हैं।

शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार कानपुर नगर के एडीएम सिटी अविनाश सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनकी जगह कानपुर में ही अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व के पद पर तैनात आशुतोष मोहन अवस्थी को वहां का नया एडीएम सिटी बनाया गया है।

सीतापुर के नगर मजिस्ट्रेट बृजनाथ यादव को संभल का अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व बनाया गया है जबकि लखनऊ में राजस्व परिषद में उप भूमि व्यवस्था आयुक्त के पद पर तैनात सत्य प्रकाश सिंह को लखीमपुर खीरी के अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व के पद पर भेजा गया है और लखीमपुर खीरी के वर्तमान अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व संतोष कुमार को सत्य प्रकाश की जगह लखनऊ में तैनात किया गया है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात धर्मेंद्र प्रताप सिंह नोएडा में उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाये गये हैं और मुरादाबाद मण्डल के अपर आयुक्त कृष्ण कुमार को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा कानपुर नगर के उप जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार को उसी पद पर आगरा और मेरठ के उप जिलाधिकारी बृजभान सिंह राठौर को मथुरा में सहायक अभिलेख अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।