मुंबई। अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी का कहना है कि वह अपने चैट शो ‘शोबिज विद वाहबिज’ में महानायक अमिताभ बच्चन को अतिथि के रूप में आमंत्रित करना चाहती हैं।
वाहबिज ने अपने बयान में कहा कि अमिताभ बच्चन..उनके जैसे दिग्गज कलाकार का साक्षात्कार लेने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। उनका सफर, जीवन, काम से जुड़ी नैतिकता..सब कुछ दिलचस्प है।
अभिनेत्री ने कहा कि शोबिज विद वाहबिज की शुरुआत मूल रूप से एक छोटे और नाजुक सपने के रूप में हुई थी। उन्हें बातें करना, विचार साझा करना पसंद है। इसलिए जब उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर पंकित ठक्कर के साथ किसी चैट शो को लेकर चर्चा की तब उन्हें इस शो का विचार आया।