Home Rajasthan Ajmer वैश्य समाज ने भरी हुंकार, लोक सभा उपचुनाव में मांगा प्रतिनिधत्व

वैश्य समाज ने भरी हुंकार, लोक सभा उपचुनाव में मांगा प्रतिनिधत्व

0
वैश्य समाज ने भरी हुंकार, लोक सभा उपचुनाव में मांगा प्रतिनिधत्व

अजमेर। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिध मण्डल ने कालीचरण दास खण्डेलवाल एवं रमाकान्त बाल्दी के नेतृत्व में अजमेर भाजपा लोक सभा प्रभारी श्याम शर्मा से मुलाकात कर लोक सभा उपचुनाव में प्रतिनिधत्व की मांग की।

महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया की इस अवसर पर वैश्य समाज की और से मांग की गई कि अजमेर लोकसभा से वैश्य उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाए। वैश्य समाज भाजपा की विचारधारा का पक्षधर रहा है और सदैव भाजपा का साथ दिया है। ऐसी स्थिति में अगर समाज को प्रतिनिधत्व नहीं मिलना उचित नहीं है।

प्रतिनिधि मण्डल में कालीचरण दास खण्डेलवाल रमाकान्त बाल्दी, धर्मेश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश बंसल, पूर्व अध्यक्ष सुभाष काबरा, अध्यक्ष रमेश तापडीया, महामंत्री उमेश गर्ग, कोषाध्यक्ष, प्रवीण जैन, प्रवक्ता अशोक राठी, युवा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पहाडिया, जंवरीलाल चौधरी, चन्द्र प्रकाश कटारीया, अमित जैन, सुनील सेठी, हितेश मेहता, लोकेन्द्र अजमेरा, सम्पत कुम्मट सहित अनेक वैश्य बन्धु उपस्थित रहे।