Home Sirohi Aburoad आबूरोड के पास वाहन खाई में गिरा, 7 मरे, साहब की नींद नहीं जगी

आबूरोड के पास वाहन खाई में गिरा, 7 मरे, साहब की नींद नहीं जगी

0
आबूरोड के पास वाहन खाई में गिरा, 7 मरे, साहब की नींद नहीं जगी
tata magic and the injured passenger in the trench. Exclusive photo first
medico staff of aburoad trauma center giving treatment to injured
medico staff of aburoad trauma center giving treatment to injured

आबूरोड। सिरोही जिले के रोहिडा थाना क्षे़त्र में गुजरात बाॅर्डर पर रविवार रात को टाटा मेजिक वेन के खाई में गिरने से 7 जनों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य जने घायल हो गए।

चार जनो ने मौके पर,3 ने ट्रॉमा सेंटर मे दम तोड् दिया। वाहन मे सवार सभी लोग आबुरोड तह्सील के उपलागढ निवासी है जो अम्बाजी से अप्ने गांव आ रहे थे।

प्रशासनिक लापरवाही की हालत यह है कि इस हादसे की सूचना के दो घंटे बाद तक आबूरोड शहर में उपचाररत इन लोगों की सुध लेने के लिये पुलिस और प्रशासन का एक आदमी वहां नहीं पहुुचा था।

ऐसे में आबूरोड ट्रोमा सेंटर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रेफर करने में भी समस्या आ रही है। कलक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार आदि प्रशासनिक  अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचे है।

medico staff of aburoad trauma center giving treatment to injured
medico staff of aburoad trauma center giving treatment to injured

रोहिडा थानाधिकारी किशनदास ने सबगुरु न्यूज को बताया कि यह हादसा रोहिडा थाना क्षेत्र के रणोरा गांव के पास हुआ है। यह इलाका गुजरात बाॅर्डर के पास पडता है।

उन्होंने बताया कि राणोरा के पास जैसे ही टाटा मेजिक वेन के खाई में गिरने की सूचना मिली रोहिडा पुलिस वहां से घटनास्थल के लिये रवाना हो गई। खाई में गिरी सवारियों को ग्रामीणों की मदद से निकालकर आबूरोड ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया।

इस घटना में मौके पर 4 जनों की मौत हो गई। 3 जने कि ट्रॉमा सेंटर मे मौत हो गयी।

inhured tribels on the floor of trauma center
inhured tribels on the floor of trauma center

24  घायल महिला पुरुष और बच्चे का वहां उपचार जारी था।

रात को करीब दस बजे के आसपास आबूरोड से के दक्षिण पूर्व दिशा में पडने वाले भाखर क्षेत्र में देलदर मार्ग पर टाटा मेजिक अम्बाजी से सवारिया भरकर उप्लागढ  जा रहा था। करीब साढे नौ बजे रणोरा के पास यह खाई में गिर गया। रात करीब साढे बारह बजे तक यहां पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा था।

injured put in the loader to send trauma center aburoad
injured put in the loader to send trauma center aburoad

मरने वाले और घायलों में अधिकांश आदिवासी थे, इस पर भी सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का नहीं पहुंचना शर्मनाक स्थिति रही। इससे वहां पर लोगों के रोष भी देखा गया। सरकारी तंत्र की अब तक के किसी बडे हादसे में जिले में सबसे बडी लापरवाही और असंवेदनशीलता इस बार देखने को मिली।

injured persons on the spot
injured persons on the spot

वैसे जिला कलक्टर से वहां से लोगों ने बात की तो उन्होंने सीएमएचओ को भेजने की बात कही, लेकिन रात करीब साढे बारह बजे तक प्रशासन का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं पहुंचा था।

इनकी गई जान
दुर्घटना में उपलागढ़ निवासी नगाराम पुत्र जोरा, लुम्बाराम पुत्र भीमा, भीमा पुत्र रामा, साजी पत्नी हीरा, भाणा पुत्र रामा, काणा पुत्र धीरा व एक अन्य की मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
वहीं उपलागढ़ निवासी लालाराम गरासिया, सवाराम गरासिया, कान्ता गरासिया, अनिता गरासिया, कालाराम गरासिया, कान्ता गरासिया, अम्बाराम गरासिया, दिवारी गरासिया, सोमी गरासिया, सीता गरासिया, अशोक गरासिया, सीता गरासिया, धावरी गरासिया, सपना गरासिया, अजारी गरासिया, वकता गरासिया, संगीता गरासिया, लक्ष्मण गरासिया, कनकी गरासिया, देवी गरासिया, धीरा गरासिया, शैतान गरासिया, विकाराम गरासिया व एक अन्य घायल हो गया। जिला प्रशासन द्वारा हादसे में कालकलवित हुए लोगों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। घायलों को दस-दस हजार की सहायता राशि प्रदान की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here