Home Breaking विमान में नव प्रसूति महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी, मौत

विमान में नव प्रसूति महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी, मौत

0
विमान में नव प्रसूति महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी, मौत
varanasi : New maternity health deteriorated in spicejet flight, dies
varanasi : New maternity health deteriorated in spicejet flight, dies
varanasi : New maternity health deteriorated in spicejet flight, dies

वाराणसी। मुंबई से वाराणसी आ रही स्पाइस जेट के विमान में मंगलवार की सुबह एक 24 वर्षीया महिला यात्री संगीता यादव की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई।

हादसे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनों ने स्पाइस जेट प्रबन्धन और एअरपोर्ट प्रबन्धन पर गम्भीर आरोप लगाकर कहा कि समय पर चिकित्सा उपलब्ध करा देते तो जान बच सकती थी।

संगीता की तबीयत खराब होने पर विमान में मौजूद अफसरों से गुहार लगाई गई लेकिन उन्होने इसे अनसुनी कर दी। मृत महिला के पास महज बीस दिन की दुधमुंही बेटी भी है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर निवासी राजेश यादव मुंबई के भयंदर में रहकर एक प्लास्टिक के ग्लास बनाने वाली मिल में काम करते हैं। उनके साथ पत्नी संगीता भी रहती है। पत्नी का मायका शिवपुर के सरसवा में है।

मुम्बई में संगीता को प्रसूति के बीस दिन बाद राजेश जच्चा-बच्चा को लेकर विमान से वाराणसी आ रहे थे। विमान के उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद ही संगीता को घबराहट होने लगी और अचानक ठंड लगने के साथ तबीयत बिगड़ गई।

इसके बाद उन्होंने तुरन्त एयर होस्टेज और विमान में मौजूद स्पाइसजेट के अफसरों को सूचना दी लेकिन वे इसे नजरअन्दाज करते रहे।

वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे ही महिला को गम्भीर हालत में एम्बुलेंस में सवार करा कर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना से नाराज राजेश यादव और अन्य परिजनों ने विमान कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। उधर, घटना की जानकारी पाते ही मृतका के मायके और ससुराल में कोहराम मच गया।