Home Latest news रामनवमीं की पूर्व संध्या पर बजरंगदल ने निकाली पाली में वाहन रैली

रामनवमीं की पूर्व संध्या पर बजरंगदल ने निकाली पाली में वाहन रैली

0
रामनवमीं की पूर्व संध्या पर बजरंगदल ने निकाली पाली में वाहन रैली
vehicle rally by Bajrang Dal on eve of Ram Navami in pali
pali news
vehicle rally by Bajrang Dal on eve of Ram Navami in pali

पाली। बजरंगदल तत्वावधान में गुरुवार को पाली शहर में विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली के जरिए लोगों को शुक्रवार को रामनवमी के आयोजन में आने का निमंत्रण दिया गया।

बजरंगदल के प्रांत संयोजक किशन प्रजापत ने बताया कि बजरंगी कार्यकर्ताओं ने विशाल वाहन रैली निकालकर रामनवमी में आने का न्योता दिया। वाहन रैली में सभी बजरंगी हाथों में भगवा ध्वज थामे शहर के मुख्य मार्गों से निकले तो लगा माना पूरा शहर भगवामय हो गया।

 vehicle rally by Bajrang Dal on eve of Ram Navami in pali
vehicle rally by Bajrang Dal on eve of Ram Navami in pali

जगह जगह वाहन रैली पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वाहन रैली के आगे चल रहे हनुमान वाहन व वानर सेना का स्वांग रचकर चल रही वानरसेना निमंत्रण पत्र बांट रही थी।

वाहन रैली रामदेव रोड पुलिस चौकी से रवाना होकर सिंधी कॉलोनी, भेरुघाट, सराफा बाजार, गोलनिम्बडा, पुराना बसस्टेंड, नए बस्टेण्ड से टेगोर नगर के महादेव मंदिर बगीचे के प्रांगण में विसर्जित हुई।

शुक्रवार सुबह रामनवमी शोभायात्रा में बजरंगदल का सशत्र अखाडा प्रदर्शन होगा जिसकी तैयारियां नगर संयोजक अनिल चौहान के नेतृत्व में पूर्ण कर ली गई है। अखाड़े प्रदर्शन के लिए ओमप्रकाश वैष्णव, बलवीर सीरवी, मनीष सेन, सुभम सोनी, पप्पुराम, हरीश पांडे, भीमराज आदि लगे हैं।