Home Entertainment 1200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी मनोरमा नहीं रहीं

1200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी मनोरमा नहीं रहीं

0
1200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी मनोरमा नहीं रहीं
veteran tamil actor manorama remembered aachi dies
veteran tamil actor manorama remembered aachi dies
veteran tamil actor manorama remembered aachi dies

चेन्नई। साउथ की फिल्म इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस मनोरमा नहीं रहीं। शनिवार रात मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते उनकी मौत हो गई। वह 78 साल की थीं।

मनोरमा को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस लीं।
पांच मुख्यमंत्रियों के साथ भी एक्टिंग की
तमिल फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं मनोरमा ने 1200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वह शायद ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पांच मुख्यमंत्रियों के साथ भी एक्टिंग की।
उन्होंने अन्ना दुरैई, एमजी रामचंद्रन, एम करुणानिधि, एनटी रामा राव और जे जयललिता के साथ काम किया। ये सभी मुख्यमंत्री थे।
कौन थीं मनोरमा?
= मन्नारगुडी में 26 मई 1937 को गोपीशंता का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टेज आर्टिस्ट की थी। जिस वक्त उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी उस वक्त महिलाएं बहुत कम ही एक्टिंग में आती थीं। मनोरमा नाम उन्हें एक्टिंग के शुरुआती दिनों में ही मिला था।
= उन्होंने 1958 में ‘मालाइट्टा मांगई’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें यह रोल कवि-गीतकार कन्नासन ने दिया था।
= ड्रामा कंपनी में काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात एसएम रामानाथन से हुई थी और दोनों ने शादी कर ली थी।
= मनोरमा ने तमिल ही नहीं हिंदी समेत कुल पांच लैंग्वेज की फिल्मों में काम किया।
= वह ‘आची’ नाम से भी फेमस थीं। उन्होंने 1000 प्ले भी किए हैं।
= 1000 फिल्मों के साथ ही उन्होंने गिनीज रिकॉर्ड बनाया था।
= मनोरमा को कई अवॉर्ड मिले। इसमें पद्माश्री और कलाईमामानी जैसे पुरस्कार भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेन्डिंग में छाईं
रविवार को सोशल साइट पर सुबह से ही वह टॉप ट्रेन्डिंग में हैं। फिल्मी हस्तियां उनके निधन पर दुख जता रही हैं। मशहूर एक्ट्रेस खुशबू ने ट्वीट किया, ”तमिल सिनेमा के इतिहास में दुखद दिन। एक दिग्गज हम लोग के बीच से चला गया। उनके जाने से इंडस्ट्री में जो गैप बना है उसे कोई कभी पूरा नहीं कर सकेगा।”
जब चर्चा में रहीं मनोरमा
= ‘पुधिया पधाई’- इस फिल्म में मनोरमा ने शानदार किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
= पोगाथे पोगाथे एन कानवा- यह उनकी ऐसी पहली फिल्म थी जिससे वह इंडस्ट्री में खुद को साबित कर पाईं। इस फिल्म ने उनके सिंगर टैलेंट को भी लोगों के सामने लाया।
=1996 इलेक्शन के दौरान चीफ मिनिस्टर जयललिता के सपोर्ट में सुपरस्टार रजनीकांत के खिलाफ कैंपेन करने के कारण वह विवादों में भी रही थीं।