Home India City News आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के घर विजीलेंस ने मारा छापा

आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के घर विजीलेंस ने मारा छापा

0
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के घर विजीलेंस ने मारा छापा
Vigilance search at suspended IPS officer Amitabh Thakur's house in lucknow
Vigilance search at suspended IPS officer Amitabh Thakur's house in lucknow
Vigilance search at suspended IPS officer Amitabh Thakur’s house in lucknow

लखनऊ। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे विजीलेंस विभाग की टीम ने लखनऊ स्थित उनके घर पर छापा मारा है।

कार्रवाई के दौरान विजीलेंस की टीम ने अमिताभ को घर से बाहर कर दिया था। अमिताभ की पत्नी नूतन घर के अंदर थी। मीडिया को भी उनके घर से दूर रखा गया है।

श्री ठाकुर ने कहा कि आज ही सीजीएम कोर्ट में मुकदमा लगा था, मुझे और मेरी पत्नी को कोर्ट जाना था। इसलिए मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर मेरे घर पर रेड डलवाई। यह सरकार के सोची समझी साजिश से भरी कार्रवाई है। सरकार नहीं चाहती कि हम कोर्ट पहुंचे।

विजिलेंस के महानिदेशक भानु प्रताप सिंह को सीएम का गुर्गा बताते हुए उन्होंने अपने घर पर हुई इस कार्रवाई की तीखी निंदा की।

मालूम हो कि अमिताभ ठाकुर पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग वजहों से विवादों में चल रहे हैं। करीब दो माह पूर्व उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में एक टेप के आधार पर मुलायम सिंह के खिलाफ एफआईआर की तहरीर दी थी। उनके अनुसार इस टेप में मुलायम सिंह की आवाज थी। हजरतगंज कोतवाली ने उनके एफआईआर नहीं लिखी थी। इसी आधार पर वे कोर्ट गए थे।

कोर्ट के आदेश के बाद मुलायम सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखी गई थी। इस बीच अमिताभ ठाकुर पर रेप का भी आरोप लगा था।