Home World Europe/America अमरीका 6 एफ-22 लड़ाकू विमान दक्षिण कोरिया भेजेगा

अमरीका 6 एफ-22 लड़ाकू विमान दक्षिण कोरिया भेजेगा

0
अमरीका 6 एफ-22 लड़ाकू विमान दक्षिण कोरिया भेजेगा
Vigilante Ace exercise : US to send F-22 jets to South Korea in show of force for Pyongyang
Vigilante Ace exercise : US to send F-22 jets to South Korea in show of force for Pyongyang
Vigilante Ace exercise : US to send F-22 jets to South Korea in show of force for Pyongyang

सियोल। अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर में दक्षिण कोरिया के साथ होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के मद्देनजर अमरीका छह एफ-22 रैप्टर लड़ाकू विमान सियोल भेजेगा।

प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि विमान दक्षिण कोरिया-अमरीका के संयुक्त वायु सेना सर्तक इकाई के अभ्यास के हिस्से के रूप में चार दिसंबर से आठ दिसंबर के बीच उड़ान भरेगा।

दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा जब अमरीका एक ही समय में छह एफ-22 रैप्टर लड़ाकू विमान तैनात करेगा। वह (अमरीका) पहले ही एक दशक में पहली बार इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरियाई जल क्षेत्र के पास तीन परमाणु संपन्न विमान वाहक पोत तैनात कर चुका है।

एफ-22 जेट लड़ाकू विमान रडार के तहत उम्दा तरीके से हमलों को अंजाम देने में सक्षम हैं, जो अभ्यास के लिए जापानी द्वीप ओकिनावा के केडेना वायु सेनाअड्डे से रवाना होंगे और अभ्यास के दौरान दक्षिण कोरिया में अमरीकी सैन्यअड्डे पर रहेंगे।

कोरियाई प्रायद्वीप में इन छह लड़ाकू विमानों की तैनाती अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच हुए एक समझौते का हिस्सा है। यह उत्तर कोरिया पर परामणु कार्यक्रम छोड़ने का दबाव बनाने की एक रणनीति है।