Home Breaking विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को नीलाम करने की फिर से तैयारी

विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को नीलाम करने की फिर से तैयारी

0
विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को नीलाम करने की फिर से तैयारी
Vijay Mallya's Kingfisher House put on auction again
Vijay Mallya's Kingfisher House put on auction again
Vijay Mallya’s Kingfisher House put on auction again

मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगर विलेपार्ले में स्थित उद्योगपति विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को नीलाम करने की तैयारी में बैंक फिर से जुट गए हैं, इसकी नीलामी आठ अगस्त को होगी। यह किंगफिशर हाउस 17 हजार वर्ग फुट में बना है। उद्योगपति माल्या से कर्जा वसूलने के प्रयास में बैंक ने नीलामी की तैयारी की हैं।

गौरतलब है कि स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में 17 बैंकों के समूह ने बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्यालय के लिए अबकी बार नीलामी का न्यूनतम मूल्य (बेस प्राइज) 135 करोड़ रुपए रखा है। यानी बंगले के बेस प्राइज में 15 करोड़ रुपए कम किए गए हैं।

बैंकों का समूह मार्च में माल्या की इस संपत्ति को ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेचने की कोशिश कर चुका है। तब बेस प्राइज 150 करोड़ रुपए रखी गई थी, लेकिन किसी ने बोली नहीं लगाई। अब देखना है कि माल्या के किंगफिशर हाउस को खरीदने के लिए कौन आगे आता है।

एसबीआई की नोटिस के अनुसार किंगफिशर हाउस के लिए बेस प्राइज 135 करोड़ रुपए है। इससे कम कीमत पर संपत्ति नहीं बेची जाएगी। इसकी नीलामी आठ अगस्त को होगी। यह इलाका अंतरराज्यीय हवाई अड्डे के करीब है।