Home Breaking आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार

0
आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार
virat kohli remains steady at number two position in the ICC ODI rankings
virat kohli remains steady at number two position in the ICC ODI rankings
virat kohli remains steady at number two position in the ICC ODI rankings

नई दिल्ली। भारतीय टीम गुरुवार को जारी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज है जबकि बल्लेबाजी सूची में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (118), दक्षिण अफ्रीका (116) और न्यूजीलैंड (113) के बाद 110 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। कोहली 813 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई एबी डिविलियर्स से पीछे हैं।

डिविलियर्स के 861 अंक हैं। तीसरे नंबर पर 786 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं।

कोहली के अलावा रोहित शर्मा (सातवें) और शिखर धवन (दसवें) बल्लेबाजी सूची में शीर्ष दस में शामिल अन्य भारतीय हैं। एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है और ऑलराउंडर सूची में भी यही हाल है।

गेंदबाजों में आर. अश्विन 606 अंकों के साथ 13वें 603 अंकों के साथ अक्षर पटेल 14वें नंबर पर हैं।

https://www.sabguru.com/india-and-new-zealand-team-arrives-in-dharamsala-for-1st-odi/

https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-suresh-raina-ruled-1st-odi-dharamsala-due-viral-fever/

 

https://www.sabguru.com/r-ashwin-then-on-top-in-icc-rankings/

https://www.sabguru.com/icc-present-test-mace-virat-kohli-end-indore-test/