Home Breaking प्रतिभा सिंह को हाईकोर्ट से राहत नहीं, ईडी फिर से करेगा पूछताछ

प्रतिभा सिंह को हाईकोर्ट से राहत नहीं, ईडी फिर से करेगा पूछताछ

0
प्रतिभा सिंह को हाईकोर्ट से राहत नहीं, ईडी फिर से करेगा पूछताछ
Virbhadra Singh's wife Pratibha Singh needed to be further questioned in PMLA case
Virbhadra Singh's wife Pratibha Singh needed to be further questioned in PMLA case
Virbhadra Singh’s wife Pratibha Singh needed to be further questioned in PMLA case

शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार को ईडी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। मुख्यमंत्री की पत्नी प्रतिभा सिंह ने ईडी की पूछताछ से बचने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। जिसका ईडी ने विरोध किया।

दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई मेंं ईडी ने कहा कि वे प्रतिभा सिंह से एक बार फिर पूछताछ करने जा रह हैं। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में बुलाया जा सकता है।

इससे पहले ईडी ने प्रतिभा सिंह से 9 अगस्त को पूछताछ की थी। ईडी ने कोर्ट को बताया कि प्रतिभा सिंह ने ईडी से कागजात जमा करवाने के लिए एक महीने का समय मांगा है।

बुधवार को प्रतिभा सिंह के वकील कपिल सिब्बल सु्प्रीम कोर्ट में व्यस्त थे। जिस कारण उन्होंने पास ओवर मांगा। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 23 सितंबर तय कर दी।

गौरतलब कि ईडी और सीबीआई मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार की आय से अधिक संपति मामले की जांच कर रहा।

वीरभद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होने 6 करोड़ की अवैध राशि से एलआईसी की पालिसी खरीदी। बाद में इस पैसे को अपने सेब की बगीचे की आय बताया।