Home Breaking वीरेन्द्र सहवाग भारतीय क्रिकेट कोच के 6 दावेदारों में शामिल

वीरेन्द्र सहवाग भारतीय क्रिकेट कोच के 6 दावेदारों में शामिल

0
वीरेन्द्र सहवाग भारतीय क्रिकेट कोच के 6 दावेदारों में शामिल
Virender Sehwag in race to become team india coach, 6 applicants in fray
Virender Sehwag in race to become team india coach, 6 applicants in fray
Virender Sehwag in race to become team india coach, 6 applicants in fray

नई दिल्ली। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के समक्ष आवेदन दिया है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, सहवाग सहित कुल छह लोगों ने कोच पद के लिए आवेदन दिया है। सहवाग हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के निदेशक थे।

champions trophy की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
क्रिकेट की अपडेट न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

भारतीय क्रिकेट कोच पद के लिए अब तक आवेदन करने वाले छह दावेदारों में चार उम्मीदवार भारत के हैं, जिनमें मौजूदा कोच अनिल कुंबले भी शामिल हैं। कुंबले को मौजूदा कोच होने के नाते सीधे प्रवेश दिया गया है।

राष्ट्रीय टीम के पूर्व मैनेजर लाल चंद राजपूत और भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया है।

विदेशी दावेदारों में श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी और पाकिस्तान के पूर्व कोच रिचर्ड पायबस शामिल हैं।

बीसीसीआई द्वारा राष्ट्रीय कोच चयन करने की पूरी प्रक्रिया पर सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासकों की समिति (सीओए) निगरानी करेगी।

सीओए द्वारा नामित अधिकारियों के अलावा बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) कोच का चयन करेगी। इस समिति में भारत के तीन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं।