Home Delhi रामजस कॉलेज विवाद पर सहवाग के ट्विट ने मचाया धमाल

रामजस कॉलेज विवाद पर सहवाग के ट्विट ने मचाया धमाल

0
रामजस कॉलेज विवाद पर सहवाग के ट्विट ने मचाया धमाल
Virender Sehwag takes to bat after Ramjas violence sparked anti ABVP Social Media Campaign
Virender Sehwag takes to bat after Ramjas violence sparked anti ABVP Social Media Campaign
Virender Sehwag takes to bat after Ramjas violence sparked anti ABVP Social Media Campaign

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में चल रहे विवाद भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग भी कूद पड़े हैं।

सहवाग ने सोशल साइट पर कुछ ऐसी ही एक तस्वीर डाली है। जिसमें दिखाया गया है कि सहवाग के हाथ में एक कागज है जिस पर लिखा है ‘दो तिहरे शतक मैंने नहीं बनाए, मेरे बल्ले ने बनाए’।

सहवाग ने ट्वीट में यह भी लिखा- ‘बैट में है दम, भारत जैसी जगह नहीं’ सहवाग का यह ट्वीट रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्रों के बीच हुई हिंसा के बाद आया है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है, जिसमें कारगिल शहीद मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने एक वीडियो पोस्ट किया था और उसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने उनके पिता की जान नहीं ली बल्कि युद्ध ने ली।