Home Chandigarh वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब राजभवन में ली पद व गोपनीयता की शपथ

वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब राजभवन में ली पद व गोपनीयता की शपथ

0
वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब राजभवन में ली पद व गोपनीयता की शपथ
VP Singh Badnore sworn in as new Punjab governor
VP Singh Badnore sworn in as new Punjab governor
VP Singh Badnore sworn in as new Punjab governor

चंडीगढ़। पंजाब के नवनियुक्त राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को सोमवार को पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसजे वजीफदार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सोमवार को चण्डीगढ़ में स्थित पंजाब राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गौरतलब है कि राजस्थान के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी केे नेता वीपी सिंह बडनौर को गत दिनों केन्द्र सरकार ने पंजाब का राज्यपाल बनाया नियुक्त किया था।

राजस्थान की राजनीति में अपनी जमीनी पकड़ के लिए प्रसिद्ध वीपी सिंह कई बार विधायक व राजस्थान सरकार में मंत्री रहे हैं।

यही नहीं वर्ष 1999 से 2004 में लोक सभा व 2009 में राज्य सभा सदस्य भी रहें। लेकिन 2014 में राज्यसभा की दोबारा टिकट देने के मुद्दे पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के विरोध के कारण वीपी सिंह की टिकट कट गई थी।