Home Breaking वर्धा आयुध डिपो में आग लगने से मरने वालों की संख्या 22 हुई

वर्धा आयुध डिपो में आग लगने से मरने वालों की संख्या 22 हुई

0
वर्धा आयुध डिपो में आग लगने से मरने वालों की संख्या 22 हुई
Wardha ammunition depot fire death toll rises to 22
Wardha ammunition depot fire death toll rises to 22
Wardha ammunition depot fire death toll rises to 22

मुंबई। वर्धा जिले के पुलगांव स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो से दो और शव बरामद किए गए हैं जिसके साथ ही इस डिपो में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढक़र 22 हो गई है।

सेना ने जहां आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बताया जाता है कि इसके पहले यहां तीन बार आग लग चुकी है।

गौरतलब है कि देश के सबसे बडे आयुध डिपो में सोमवार की सुबह आग लग गई थी। आग में मरने वालों की संख्या बढक़र 22 हो गई है।

इस आग से बहुत बडे नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस आयुध डिपो में इसके पहले 1989, 1995 और 2005 में भीषण आग लग चुकी है।

2005 में लगी आग सोमवार की सुबह लगी आग से भी ज्यादा भीषण थी। सूत्रों ने बताया कि आग लगने के बाद से तीन लोग लापता थे। बुधवार को दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है।

उन्होंने बताया कि इन बरामद किए गए शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सैन्य अभियानों के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि आग के कारण का अभी पता लगाया जाना बाकी है और सेना ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के साथ केन्द्रीय आयुध डिपो, पुलगांव का दौरा किया था और स्थानीय अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला कलेक्टर से बात करके हरसंभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है।