Home Business दिल्ली की जनता को झटका, पानी की दरें 10 फीसदी बढ़ीं

दिल्ली की जनता को झटका, पानी की दरें 10 फीसदी बढ़ीं

0
दिल्ली की जनता को झटका, पानी की दरें 10 फीसदी बढ़ीं
water tariff hiked in delhi by 10 percent
water tariff hiked in delhi by 10 percent
water tariff hiked in delhi by 10 percent

नई दिल्ली। अरविंद केजारीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को गुरूवार को तगड़ा झटका दिया। सरकार ने पानी की दरों में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया है।

 

दिल्ली जली बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि पिछले माह राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बिजली और पानी की दरों को आधा करने का वादा किया था।

 

सरकार बनने के बाद एक माह में 20 हजार लीटर तक पानी खर्च करने वाले को कोई शुल्क नहीं देने का निर्णय हुआ था। सरकार के इस फैसले से 20 हजार लीटर मासिक से अधिक खर्च करने वालों पर बोझ बढ़ेगा।

 

बैठक में अवैध कनेक्शनों को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया है। नए कनेक्शनों पर किसी प्रकार का विकास शुल्क नहीं लगेगा। इसके लिए सरकार नई नीति लाएगी और पानी का नया कनेक्शन 3500 रूपए में लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here