Home Breaking पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने से नौ की मौत, 16 की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने से नौ की मौत, 16 की हालत गंभीर

0
पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने से नौ की मौत, 16 की हालत गंभीर
west bengal : nine die after consuming spurious liquor in South 24 Parganas
west bengal : nine die after consuming spurious liquor in South 24 Parganas
west bengal : nine die after consuming spurious liquor in South 24 Parganas

कैनिंग (दक्षिण 24 परगना)। दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग और बारुइपुर थाने के बीच घोला बाजार और शिवनगर इलाके में जहरीली शराब पीकर नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों की हालत गंभीर बतायी गई है।

उन्हें कैनिंग व बारुइपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों की हालत काफी गंभीर थी उन्हें चितरंजन अस्पताल में ले जाया गया। घटना के बाद गुस्साई जनता ने देसी शराब के अड्डे में तोड़फोड़ कर दी और उसे आग के हवाले कर दिया। घटना की खबर मौके पर बारुइपुर और कैनिंग थाने की पुलिस पहुंच गई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से यहां देसी शराब का व्यवसाय फल-फूल रहा है। बार-बार इसकी शिकायत स्थानीय थाने में करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ और इसी जहरीली शराब को पीकर पिछले रविवार से अब 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार जहरीली शराब पीने से कुल नौ लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को और दो लोगों पुलक नस्कर और विमल नस्कर की मौत हो गई। इसके बाद ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और गुस्साई जनता ने शराब व्यवसायी केवला गायन के अड्डे में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया।

इसके अलावा शराब के धंधे से जुड़े अन्य लोगों के घरों में लोगों ने तलाशी की। पुलिस का कहना है कि अवैध तरीके से शराब बेचने वाले कई लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।