Home Lifestyle IMPORTANT कहीं ट्रिप पर निकल रहे हैं, क्या लगेज हो साथ, क्लीक करें और जानें

IMPORTANT कहीं ट्रिप पर निकल रहे हैं, क्या लगेज हो साथ, क्लीक करें और जानें

0
IMPORTANT कहीं ट्रिप पर निकल रहे हैं, क्या लगेज हो साथ, क्लीक करें और जानें
What is the need to be together during the journey here

What is the need to be together during the journey here

ट्रिप पर जाते समय कौन-सी चीजें अपने पास रखने से आपकी ट्रिप सुखद और आरामदायक बन सकती है। अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ जरूरी सामान अपने साथ ले जाना न भूलें। आइए आपको बताते हैं  क्या साथ लेकर जाना हैं। (HOT NEWS UPDATE शादी में जो हुआ उसे देख रह जायेंगे दंग)

1- इमरजेंसी किट :- सफर पर जाते वक्त आप अपने पास एक छोटे साइज की किट रखें। इसमें सैनिटायजर, पेन किलर, सूई और धागा, परफ्यूम, हैंड वाश जैसी चीजे रखें। जिन्हें ढूढ़ने के लिए आपको बार-बार बैग न खोलना पड़े।

HOT NEWS UPDATE अगर इन 10 जगहों पर है तिल तो नहीं होगी पैसों की कमी

2- लाइट वेट कंबल :- आपको प्लेन और ट्रेन दोनों के सफर में ब्लैंकेट की जरुरत पड़ सकती है। आप इसे बैठने और सोने के तकिए की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

3- सामान ट्रैकर :- अपने सामान की चिंता सबको होती है। घूमते समय आप अपने साथ लगेज लेकर इधर-उधर नहीं जा सकते इसलिए ये आपके लिए एक उपयोगी डिवाइस है। आपको बस इसे चार्ज करके आपने बैग में रखना है। अगर आपका सामान कहीं गुम हो जाता है तो आप इस डिवाइस की मदद से उसे ढूंढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको इसका एप अपने फोन में डाउनलोड करना होता है और यह 15 दिन तक चार्ज रह सकता है।

HOT NEWS UPDATE 16 साल की उम्र में पिता ने यह हरकत करते पकड़ा, सनी लियोन को

4 – फोन बैटरी बैंक :- कैमरा, मैप, सैल्फी लेने के लिए और बहुत सी चीजों के लिए भी फोन का काफी इस्तेमाल किया जाता है। स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है। ऐसे में आपको जरूरत है फोन चार्ज करने के लिए बैटरी बैकअप की। जिसे आप जहां चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं।

5- लाउंड्री बैग और नोट बुक :- आप अपने यूज किए हुए गंदे और साफ कपड़े, अंडर गारमेंट्स और जूते-चप्पल को अलग रखने के लिए इस बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैकिंग करते समय अपने बैग में एक नोटबुक या डायरी रखना ना भूलें। इससे आप किसी जगह या चीज की खासियत के बारे में लिख सकते हैं या कोई फोन नंबर भी नोट कर सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE सिर्फ 2 मिनट में आपकी सोच बदल देगा यह वीडियो

6- दवाईया :- आप अपनी दवाई साथ लेना ना भूले, सफर में ये होना जरुरी हैं, हो सकता आप को गर्मी या सर्दी कोई भी मौसम में कुछ हो जाए तो आप बिना परेशान हुवे दावा ले सकते हैं ।

7- मैग्जीन और बुक :- आप अपने साथ जो आप को पसंद हो मैग्जीन या बुक वो साथ ले जाए हो सकता हैं आप की ट्रैन या बस गाड़ी,फ़्लाईट , में ज्यादा टाइम लगे तो ये पढ़ें सकते ताकि आप बोर ना हों ।

 आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE