Home World Europe/America महिला आतंकी ‘व्हाइट विडो’ पर 400 से अधिक हत्या का आरोप

महिला आतंकी ‘व्हाइट विडो’ पर 400 से अधिक हत्या का आरोप

0
महिला आतंकी ‘व्हाइट विडो’ पर 400 से अधिक हत्या का आरोप
white widow Samantha Lewthwaite has killed 400 people as part of somali terror group
white widow Samantha Lewthwaite has killed 400 people as part of somali terror group
white widow Samantha Lewthwaite has killed 400 people as part of somali terror group

लंदन। ब्रिटेन की कुख्यात महिला आतंकवादी सेमैंथा ल्यूथवेट पर 400 से भी अधिक हत्या करने का आरोप लगा है। इसकी महिला आतंकी की पहचान लोगों के बीच ‘व्हाइट विडो’ के रूप में है।

बताया जाता है कि इसने सोमालिया और केन्या में कई घटना को अंजाम दिया है। आधिकारिक सुरक्षा रिपोंर्टों में कहा गया है कि ल्यूथवेट(32) ने सोमालिया के आतंकवादी समूह अल शबाब में शामिल होने के बाद 400 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारा है।

ल्यूथवेट पर पिछले महीने केन्या विश्वविद्यालय पर भी हमला करने का आरोप है जिसमें 148 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकवादी महिला ने आत्मघाती हमले और कार बम विस्फोटों को भी अंजाम दिया है।

Samantha Lewthwaite
white widow Samantha Lewthwaite

सोमालिया के आतंकवाद विरोधी सुरक्षा दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ल्यूथवेट अब अल शबाब के नेता अहमद उमर के काफी करीबी है जो उनके खास कामों को देखती है और उन्हें अंजाम देती है। ल्यूथवेट ने आत्मघाती हमलावरों की भर्ती शुरू की है जिसमें किशोरों और महिलाओं को प्रमुखता दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here