नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म ‘बीए पास’ में एक छोटी सी भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शिखा जोशी ने कथितरूप से गला रेत कर शनिवार को सुसाइड कर ली।
उनकी आत्महत्या के मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ सामने आया है। उनके भाई ने उनकी साथ रहने वाली मधु हर्ती पर आरोप लगाया है कि वह उनकी बहन को बचा सकती थी लेकिन उन्होंने नहीं बचाया।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि वीडियो बनाने की बजाय वह मेरी बहन को पास के अस्पताल में ले जाती तो शायद आज व बच जाती। शिखा के भाई विशेष जोशी ने मधु हर्ती के खिलाफ शिकायत है कि वह देर से उन्हें अस्पताल ले गई।
वहीं मधु हर्ती का कहना है कि मुझे डर था कि शिखा की आत्महत्या के मामले में कहीं मुझे जिम्मेदार न ठहरा दिया जाए इसलिए मैंने उनका दो मिनट का वीडियो बनाया। शिखा की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है, इस बात पर अभी संशय बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में शिखा की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। टीवी सीरियल और वर्ष 2012 में आई फिल्म ‘बीए पास’ में काम करने वाली अभिनेत्री शिखा जोशी ने मुंबई के वर्सोवा स्थित एक फ्लैट में आत्महत्या कर ली।
वीडियो में उन्होंने आत्महत्या का कारण काम न होने और पुरुषों दृवारा परेशान किए जाने को बताया है। शिखा तीन महीने पहले मुंबई आई थी वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कार्यकत्ता भी थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस सूत्रों के अनुसार मॉडल के घर से आत्महत्या के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला जबकि अपराध में उपयोग किए गए रसोई के चाकू को बरामद कर लिया गया। महाराष्ट्र गृह और क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के एक फ्लैट में पीडि़ता शिखा जोशी अपनी मित्र मधु भारती के साथ रहती थी। फ्लैट के स्नान गृह में मॉडल ने अपना गला रेत लिया था और जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो मधु ने दरवाजा खटखटाया और जैसे ही मॉडल ने दरवाजा खोला वह गिर पड़ी। मधु तुरंत उसे इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल ले गई लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।