Home Bihar बिहार को नेशनल मैप पर ले जायेंगे : लालू प्रसाद

बिहार को नेशनल मैप पर ले जायेंगे : लालू प्रसाद

0
बिहार को नेशनल मैप पर ले जायेंगे : लालू प्रसाद
will develop bihar and bring the state on national map says Lalu Prasad yadav
will develop bihar and bring the state on national map says Lalu Prasad yadav
will develop bihar and bring the state on national map says Lalu Prasad yadav

पटना।  राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर बिहार को नेशनल मैप पर ले जायेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चलायेंगे और वह खुद दूसरे राज्यों का परवाश करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवा निकालेंगे।

प्रसाद ने सोमवार को मौर्या होटल में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नरेंद्र मोदी ने खुद पद की गरिमा गिरा दी। उनके राज्य में देश में सारा सिस्टम चेंज हो रहा है। सभी लोग टेरोराइज हैं । महंगाई चरम पर है। मेक इन इंडिया की हवा निकल गई। व्यापार जगत भी दहशत में है। अच्छे दिन के नाम पर लोगों के बूरे दिन आ गए। मोदी ने सबको ठगा है ।

महागठबंधन की भारी जीत पर बिहार की जनता को उन्होंने बधाई दी। दिल्ली में बैठकर चुनाव परिणाम का अपने-अपने हिसाब से अटकल लगाने वालों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जर्नादन ही सबसे अच्छे जज होते हैं।

ए.सी. कमरे में बैठकर गरीब-गुरबों की खिल्लियां नहीं उड़ानी चाहिए।  प्रसाद ने कहा कि बिहार की जीत से सभी लोग गदगद हैं। इस चुनाव के नतीजे का देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। भाजपा को वोट देने वाले से भी उन्होंने कहा कि देश को बचाने में आगे आईए।