Home Breaking डेरा प्रमुख के वकील फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे

डेरा प्रमुख के वकील फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे

0
डेरा प्रमुख के वकील फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे
Will move high court against verdict, says Dera chief's lawyer
Will move high court against verdict, says Dera chief's lawyer
Will move high court against verdict, says Dera chief’s lawyer

रोहतक। रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। सीबीआई अदालत ने डेरा प्रमुख को दुष्कर्म के दो मामलों में 20 साल के सश्रम कारावास व 30 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है।

डेरा प्रमुख के वकील एसके गर्ग ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अदालत से निवेदन किया कि सजा सुनाने में उदारता बरती जाए क्योंकि दुष्कर्म के मामले पुराने हैं।

गर्ग ने कहा कि हमने अदालत से निवेदन किया कि मामले में उदारता बरती जाए क्योंकि मामले 18 साल पुराने हैं और इस अवधि के दौरान दूसरे अन्य मामले नहीं हैं।

उन्होंने अदालत से यह भी निवेदन किया कि राम रहीम के सामाजिक कार्यों पर विचार करते हुए उन्हें न्यूनतम सजा दी जाए।

डेरा प्रमुख राम रहीम को सोमवार को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। राम रहीम को यह सजा अपनी दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म व आपराधिक धमकी देने के मामले में दी गई।