Home Gujarat Ahmedabad संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने में पहले भी देर हुई थी : अरुण जेटली

संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने में पहले भी देर हुई थी : अरुण जेटली

0
संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने में पहले भी देर हुई थी : अरुण जेटली
winter session dates soon, delays happened during congress rule too : Arun Jaitley
winter session dates soon, delays happened during congress rule too : Arun Jaitley
winter session dates soon, delays happened during congress rule too : Arun Jaitley

गांधीनगर। संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने में जानबूझकर देर किए जाने के विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि संसद का सत्र निश्चित रूप से आयोजित किया जाएगा, पहले भी कांग्रेस सरकार ने संसद सत्र बुलाने में कई बार देरी की थी।

जेटली ने गुजरात के राजकोट में संवाददाताओं से कहा कि ऐसा कई बार हुआ है कि जब चुनावों के दौरान संसद सत्र की तिथि बदली गई है। इसे इस तरह से निर्धारित किया जाता है कि चुनावी अभियान में सत्र के कारण कोई परेशानी न आए।

जेटली ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस ने) 2011 में ऐसा किया था, यहां तक कि उससे पहले भी संसद के सत्र स्थगित किए गए हैं, सभी मुद्दों को उठाया जाएगा, और कांग्रेस का खुलासा किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संसद के शीतकालीन सत्र को तुच्छ आधार पर स्थगित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि गुजरात में चुनाव है, सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अभी सत्र बुलाना नहीं चाहती।