चंडीगढ़। लुधियाना शहर में मंगलवार सुबह गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब
आलमगीर के पास एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। महिला की पहचान बलविंदर कौर पत्नी अमर सिंह निवासी घवदी के रूप में हुई है।
पता चला है कि यह महिला पिछले साल गांव घवदी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पावन अंगों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार की गई थी। कुछ दिनों पहले ही महिला जमानत पर छूटी थी। मंगलवार सुबह आठ बजे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
परिजनों के अनुसार महिला अपने 28 साल के बेटे के साथ गुरुद्वारा आलमगीर साहिब आई थी। यहां पर कुछ लोगों ने उसे फोनकर बुलाया था और कहा कि था कि हम आपकी बेअदबी के मामले में मदद करना चाहते हैं।
दरअसल, महिला को कौम से बाहर कर दिया गया है। इस लालच में वह इन अनजान लोगों से मिलने के लिए तैयार हो गई। मंगलवार सुबह जैसे ही वह यहां पहुंची तो उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने पहले तो महिला से बातचीत की और फिर एक ने उस पर दो राउंड फायर कर दिए।
एक फायर तो हवा में निकल गया, लेकिन दूसरा महिला की गर्दन में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग के बाद मृतक महिला के बेटे रणजोत ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह बाइक से फरार हो गए।