Home Northeast India Arunachal Pradesh अरुणाचल की महिला ने चौथी बार एवरेस्ट पर राष्ट्रध्वज फहराया

अरुणाचल की महिला ने चौथी बार एवरेस्ट पर राष्ट्रध्वज फहराया

0
अरुणाचल की महिला ने चौथी बार एवरेस्ट पर राष्ट्रध्वज फहराया
Anshu Jamsenpa from Arunachal pradesh unfurls indian flag at mount everest for fourth time
Anshu Jamsenpa from Arunachal pradesh unfurls indian flag at mount everest for fourth time
Anshu Jamsenpa from Arunachal pradesh unfurls indian flag at mount everest for fourth time

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेनपा ने मंगलवार को चौथी बार माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।

वह दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर दोहरी चढ़ाई की कोशिश करेंगी और इसके साथ वह पांच बार एवरेस्ट फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी।

जामसेनपा दो बच्चों की मां हैं और उन्होंने 13 मई को तड़के 1.45 बजे अपनी चढ़ाई शुरू की थी और मंगलवार सुबह नौ बजे उन्होंने एवरेस्ट पहुंच कर राष्ट्रध्वज फहरा दिया।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने इस वर्ष दो अप्रेल को असम के गुवाहाटी में जामसेनपा को हरी झंडी दिखाकर एवरेस्ट की दोहरी चढ़ाई के लिए रवाना किया था।

जामसेनपा ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और उसके बाद उन्होंने 18 मई, 2013 को एवरेस्ट फतह किया था।

यदि इस बार वह अपनी दोहरी चढ़ाई में सफल हो जाती हैं, तो वह माउंट एवरेस्ट पर पांच बार चढ़ाई का रिकॉर्ड बना लेंगी।

जामसेनपा के प्रवक्ता ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और दोहरी चढ़ाई की कोशिश करेंगी।