Home Breaking महिला तस्कर सुमता विश्नोई की रिमांड अवधि बढ़ाई

महिला तस्कर सुमता विश्नोई की रिमांड अवधि बढ़ाई

0
महिला तस्कर सुमता विश्नोई की रिमांड अवधि बढ़ाई
woman opium smuggler Sumita Bishnoi remand extended
woman opium smuggler Sumita Bishnoi remand extended
woman opium smuggler Sumita Bishnoi remand extended

जोधपुर। बोरानाडा थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथ कॉलोनी में रहने वाली डोडा पोस्त तस्कर सुमता विश्नोई की रिमांड अवधि 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। सुमता की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया था।

पुलिस ने लग्जरी गाड़ी में डोडा पोस्त पकड़ने के बाद गिरोह की मुखिया व पांच आरोपियों को उसके घर से गिरफ्तार कर छह दिन की रिमांड पर लिया।

लूणी पुलिस ने कुछ दिन पहले कांकाणी के पास डोडा पोस्त से भरी एक फॉरच्यूनर गाड़ी और दो तस्करों को पकड़ा था।

गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम और ड्राइवर से पूछताछ में एमपी से क्षेत्र में तस्करी करने वाले गिरोह को चलाने वाली लेडी डॉन सुमता विश्नोई का नाम सामने आया।

युवती को घर पहुंचाने का झांसा देकर दो पडोसियों ने किया रेप

इस पर पुलिस टीम ने गिरोह की मुखिया बोरानाडा के पार्श्वनाथ कॉलोनी में रहने वाली सुमता विश्नोई के घर पर दबिश देकर 78 ग्राम अफीम, 4 लाख 20 हजार रुपए व उसके भाई मनोहर विश्नोई, साथी प्रदीप विश्नोई, शैतानराम विश्नोई, शांतिलाल कुम्हार, घेवरराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में सामने आया कि पूरे गिरोह को हाइटेक तरीके से सुमता विश्नोई व उसका पार्टनर राजूराम विश्नोई चला रहा था।

ममता हुई शर्मसार, मां ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को सुमता विश्नोई समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से सुमता की रिमांड अवधि 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।