Home India City News छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से फेंका

छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से फेंका

0
छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से फेंका
woman thrown out of running train near haroa station
woman thrown out of running train near haroa station
woman thrown out of running train near haroa station

कोलकाता। छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ मनचलों ने एक विवाहित महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के हाडोआ इलाके में घटी।

प्राप्त खबरों के अनुसार मंगलवार सुबह हाडोआ व भासलिया स्टेशनों के बीच एक महिला को लहुलुहान हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी मिली। स्थानीय लोग महिला को उठा कर बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़िता ने बताया कि सोमवार रात वह लास्ट हासनाबाद लोकल में यात्रा कर रही थी। जिस डिब्बे में वह मौजूद थी उसमे कुछ युवक भी मौजूद थे। उन युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

महिला ने इसका विरोध किया तो उन युवकों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। पीडित महिला दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर की रहने वाली बताई गई हैं। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।