Home Rajasthan Ajmer महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने किया महिला स्नानघर का लोकार्पण

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने किया महिला स्नानघर का लोकार्पण

0
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने किया महिला स्नानघर का लोकार्पण

अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने गुरूवार को बालुपुरा गांव एवं आदर्श नगर अजमेर में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत तीन लाख पचास हजार रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक महिला स्नानघर का लोकार्पण किया गया।

भदेल ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सुविधाओं को देखते हुए यहां सार्वजनिक महिला स्नानघर का निर्माण कराया गया। किसी के घर में मरण-मौत होने पर महिलाओं के नहाने की आवश्यकता को देखते हुए स्नानघर बनाया गया है। इस अवसर पर ग्राम की सभी महिलाओं ने मंत्री भदेल का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर आदर्श मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, पार्षद, पिंकी गुर्जर, प्रभा शर्मा, हितेश ढाबरिया, प्रेमजी रावत, महावीर भडाना, विनोद, परमेश्वर गुर्जर, महेन्द्र, शंकर कमला, रामेश्वर सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।