Home Rajasthan Ajmer राजस्थान के हर थाने के पुलिसवाले दो दिन बंधवाएंगे राखियां

राजस्थान के हर थाने के पुलिसवाले दो दिन बंधवाएंगे राखियां

0
राजस्थान के हर थाने के पुलिसवाले दो दिन बंधवाएंगे राखियां

meenu

जयपुर/अजमेर। राजस्थान में पुलिस वाले अगले दो दिन थानों में महिलाओ से राखी बंधवाएंगे। पुलिस महानिदेशक ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और संवेदनशील बनाने के लिए इस बार हर थाने में रक्षा बंधन का कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में बुधवार को अजमेर में राजकीय बालूपुरा विद्यालय की छात्राओं ने अजमेर कलेक्ट्रेट में स्थित एसपी आॅफिस पहुंचकर एसपी और अनय पुलिस स्टाफ को राखी बांधी। मीनू मनोविकास मंदिर के दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से बनाई गई राखी कलेक्टर गौरव गोयल को बांधी।

राखी बंधवाने का यह सिलसिला 17 और 18 अगस्त को भी बना रहेगा। राज्य के हर थाने में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मी थाने से सम्बद्ध कम्युनिटी लाइजन ग्रुप की महिला सदस्यों और स्कूल, कॉलेज जाने वाली लडकियों आदि से राखियां बंधवाएंगे।

इसके पीछे कारण बताया गया है कि इससे लडकियों और महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा होगी तथा पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढेगा।