Home Azab Gazab ताली बजाने से कुंड में से निकलता हैं गर्म और ठंडा पानी

ताली बजाने से कुंड में से निकलता हैं गर्म और ठंडा पानी

0
ताली बजाने से कुंड में से निकलता हैं गर्म और ठंडा पानी
wonderful! Hot and cold water in the pool comes from clapping

wonderful! Hot and cold water in the pool comes from clapping

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आपने हमेशा देखा होगा तालाब, नदी, समुन्दर इनमे पानी की मात्रा रहती हैं लेकिन बोकारो जिला के झारखंड में स्थित एक ऐसा कुंड हैं जहाँ पानी लाने के लिए लोग ताली बजाया करते हैं ओर पानी अपने आप आ जाता हैं. तालाब में पानी इतनी तेजी से निकलता है मानो किसी बर्तन में पानी उबल रहा हो। इतना ही नहीं इस कुंड की खासियत है कि यहां सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा पानी निकलता है।

बोकारो शहर से 27 किमी दूर इस अनोखे कुंड में नहाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।(VIDEO: लम्बे होने का सबसे बेहतरीन तरीका) लोगों का मानना है कि इस पानी में जो कोई भी मन्नत मागंता है उसकी सारी मन्नतें पूरी हो जाती हैं। लोग मानते हैं कि इस कुंड के पानी में एक बार नहा लेने के बाद से किसी भी तरह का चर्म रोग नहीं होता। इस तालाब को दलाही कुंड के नाम से भी जाना जाता है।

इस अनोखे कुंड पर वैज्ञानिकों ने कई बार शोध किए कि आखिर यहां पानी आता कैसे हैं,(VIDEO: NISSAN GT-R का हुआ एक्सीडेंट रफ़्तार देखिये) लेकिन आज तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया। शोधकर्ताओं का कहना है कि ताली बजाने से पानी में ध्वनि तरंगों की वजह से पानी पर असर पड़ता है, मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें लेकिन यह ऊपर कैसे आता है यह पता अभी नहीं चल पाया है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE