Home Business वुडलैंड की 2018 के आखिर तक 120 विशेष शोरूम खोलने की योजना

वुडलैंड की 2018 के आखिर तक 120 विशेष शोरूम खोलने की योजना

0
वुडलैंड की 2018 के आखिर तक 120 विशेष शोरूम खोलने की योजना
Woodland to add up to 120 exclusive outlets across india by 2018 end
Woodland to add up to 120 exclusive outlets across india  by 2018 end
Woodland to add up to 120 exclusive outlets across india by 2018 end

नई दिल्ली। फुटवियर व परिधान फर्म वुडलैंड की 2018 के आखिर तक देशभर में 120 विशेष शोरूम या बिक्री कें खोलने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी जापान व दक्षिण कोरिया के बाजार में उतरने की योजना बना रही है।

कंपनी के विशेष शोरूम की संख्या फिलहाल 600 है। इसके साथ ही वह भारत में 5,000 मल्टीब्रांड स्टोर के जरिए अपने उत्पाद बेचती है।

वुडलैंड के प्रबंध निदेशक हरकीरत सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा कि हमारी 2018 के आखिर तक 120 तक नए कंपनी परिचालन वाले बिक्री कें खोलने की योजना है। हम मल्टीब्रांड स्टोर में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि विस्तार योजना के तहत कंपनी जापान व दक्षिण कोरिया के बाजार में उतरने की योजना बना रही है। सिंह ने कहा कि हम साल भर में जापान व कोरिया जाना चाहते हैं। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, सीआईएस देशों, पश्चिम एशिया व अक्रीकी देशों में हम पहले से ही हैं।

कारोबार के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में हमारा कारोबार 1,200 करोड़ रपये रहा। हम भविष्य में 15-20 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।