Home Sports Cricket world t20 : क्रिस गेल ने बल्ले से की छक्कों की बरसात

world t20 : क्रिस गेल ने बल्ले से की छक्कों की बरसात

0
world t20 :  क्रिस गेल ने बल्ले से की छक्कों की बरसात
world t20 : chris gayle makes records during his century against england
chris gayle
world t20 : chris gayle makes records during his century against england

मुंबई। विस्फोटक विध्वंसक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार को वानखेडे स्टेडियम स्टेडियम में छक्कों की बरसात कर दी और नाबाद शतक जमाया।

गेल के खेल से 2012 के चैंपियन वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के ग्रुप मैच में इंग्लैंड के अपेक्षाकृत बडे लक्ष्य को बौना साबित करके छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

गेल को पहले 6 ओवर में खेलने का खास मौका नहीं मिला लेकिन इसके बाद स्टेडियम में चारों तरफ उनके छक्कों की धूम ही मची रही। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर नाबाद 100 रन ठोंके, इसमें 11 गगनदायी छक्के और 5 चौके शामिल हैं।

गेल की इस आतिशी पारी से वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन बनाकर 11 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया। गेल ने अपनी पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के जडने का रिकार्ड बनाया।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया लेकिन उसकी गेंदबाजी में पैनापन नहीं दिखा जिससे इंग्लैंड छह विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खडा करने में सफल रहा लेकिन विपक्षी टीम ने उसके सारे उम्मीद पर पानी फेर दिया।