Home Rajasthan Ajmer बोर्ड के 10वीं संस्कृत विषय के प्रश्न पत्र में त्रुटि!

बोर्ड के 10वीं संस्कृत विषय के प्रश्न पत्र में त्रुटि!

0
बोर्ड के 10वीं संस्कृत विषय के प्रश्न पत्र में त्रुटि!

rajasthan Board : printing mistake in class 10th Sanskrit papers

झुंझुनू। माध्यमिक शिक्षा बोर्डकी दसवीं बोर्ड की परीक्षा लगातार लापरवाही की भेंट चढ़ रही है। परीक्षा शुरू नहीं हुई। उससे पहले प्रतापगढ़ में अंग्रेजी का पेपर बांट दिया। जिसके लिए बोर्ड को 50 लाख रुपए का फटका लगा और पेपर फिर से छपवाकर बांटने पड़े।

संस्कृत के पेपर में ही छोटी ही सही, लेकिन गलती से बोनस अंक की मांग उठी है। दरअसल संस्कृत के बुधवार को हुए पेपर में 10 नंबर के प्रश्न में ह्य: की जगह ह्स: छप गया। इससे अर्थ बदल गया।

वहीं 11 नंबर प्रश्न में एक जगह पर प्रश्नवाचक चिह्न की जगह पूर्ण विराम लग गा। जिससे भी विद्यार्थी कंफ्यूज हो गए और कई तो प्रश्न छोडक़र ही आ गए।

ऐसे में अब झुंझुनू के स्कूल संचालकों ने बोर्ड को पत्रलिखकर दोनों प्रश्नों को गलत मानते हुए बोनस अंक देने की मांग की हैं।