Home Northeast India Assam लापता सुखोई-30 विमान का मलबा मिला

लापता सुखोई-30 विमान का मलबा मिला

0
लापता सुखोई-30 विमान का मलबा मिला
wreckage of IAFs Missing Sukhoi-30 jet found, no information on pilots
wreckage of IAFs Missing Sukhoi-30 jet found, no information on pilots
wreckage of IAFs Missing Sukhoi-30 jet found, no information on pilots

नई दिल्ली। असम के तेजपुर एयरबेस से कुछ दिनों पहले उड़ान भरने के बाद लापता हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है। विमान में दो पायलट सवार थे। फिलहाल पायलटों के बारे में कोई सूचना नहीं है।

वायु सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मलबा उस स्थान के आसपास ही मिला है, जहां आखिरी बार विमान की स्थिति का पता चला था। फिलहाल मौसम खराब है और उस स्थान पर घने जंगल हैं।

एसयू-30 ने 23 मई को वायु सेना के तेजपुर अड्डे से सुबह लगभग 9.30 बजे उड़ान भरी थी। यह स्थान अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा से लगभग 172 किलोमीटर दूर है। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

जेट विमान का संपर्क पूर्वाह्न् करीब 11.10 बजे टूट गया, जब यह तेजपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर चीन से सटे अरुणाचल प्रदेश के दौलासांग क्षेत्र में था।