Home Opinion Books - Literature लेखिका प्रीति शिनॉय को इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान

लेखिका प्रीति शिनॉय को इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान

0
लेखिका प्रीति शिनॉय को इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान
Writer Preeti Shenoy bags Indian of the Year award
Writer Preeti Shenoy bags Indian of the Year award
Writer Preeti Shenoy bags Indian of the Year award

नई दिल्ली। लेखिका प्रीति शिनॉय को यहां ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शिनॉय को शुक्रवार को ब्रांड्स अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया, जो भारत की एक प्रतिष्ठित ब्रांडिंग कंपनी है और देश की प्रतिष्ठा में योगदान करने वाले लोगों की उपलब्धियों को मान्यता देने का काम करती है।

आयोजकों ने कहा कि पुरस्कार समारोह में हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले हर व्यक्ति ने देश के विकास की दिशा में अपने तरीके से योगदान दिया है।

Writer Preeti Shenoy bags Indian of the Year award

शिनॉय ने कहा कि यह मेरे लिए पूरी तरह सरप्राइज है। मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अपनी नौंवी किताब लिखने में मगन थी, जब मुझे यह सूचना मिली। मुझे इसपर विश्वास करने में कुछ घंटे लगे।

शिनॉय की पुस्तकों में ‘इट्स ऑल इन द प्लानेट्स’, ‘व्हाई वी लव द वे वी डू’, ‘इट हैपेन्स फॉर अ रिजन’, ‘द वन यू कैन नॉट हैव’ तथा ’34 बबलगम्स एंड कैंडीज’ शामिल हैं।

शिनॉय के अलावा, दीपा मलिक (पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता), कविता कृष्णमूर्ति (गायिका) तथा रणबीर बरार (सेलिब्रिटी शेफ एवं टीवी होस्ट) को भी सम्मानित किया गया।