नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने भारत में रेडमी नोट 4जी के दाम में 2000 रुपए की कटौती की है जिसके बाद यह स्मार्टफोन अब 7999 रुपए में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने देश में यह स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लांच की थी और इसकी कीमत 9999 रुपए थी। यह फोन नई कीमत पर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स बेवसाइट फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन पर भी उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.5 इंच है और इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 1.6 गीगाहट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम दिया गया है।
3100 एमएएच बैटरी वाला यह फोन एण्ड्रॉयड 4.4 किटकैट ओपरेटिंग सिस्टम आधारित है।