Home India City News टीचर ने बनाया छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट, भेजे अश्लील संदेश

टीचर ने बनाया छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट, भेजे अश्लील संदेश

0
टीचर ने बनाया छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट, भेजे अश्लील संदेश
indoor : Teacher created girl's fake Facebook accounts, sent obscene messages and posts
indoor : Teacher created girl's fake Facebook accounts, sent obscene messages and posts
indoor : Teacher created girl’s fake Facebook accounts, sent obscene messages and posts

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सायबर सेल ने एक स्कूल शिक्षक को एक छात्रा का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना कर उसके माध्यम से लोगों को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अन्नपूर्णा थाना प्रभारी दिलीप गंगराड़े ने मंगलवार को बताया कि आरोपी रणवीरसिंह सैनी एक स्कूल में स्पोट्स का टीचर है। उसने स्कूल की 12वीं कक्षा की एक छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और इससे लोगों को अश्लील संदेश भेजने लगा।

लड़की के परिजनों ने इस बारे में दो बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन आरोपी की बहन के पुलिस में होने से उसने दोनों बार अपने भाई को बचा लिया।

उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत परिजनों ने एडीजी से की। इसके बाद पुलिस की सायबर सेल ने सोमवार रात आरोपी को पकड़ लिया। सायबर सेल ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए अन्नपूर्णा पुलिस को सौंपा है।