Home Business शियोमी का रेडमी नोट फैबलेट भारत में लांच

शियोमी का रेडमी नोट फैबलेट भारत में लांच

0
xiaomi-redmi-note-phablet-launched-at-rs-8999
xiaomi-redmi-note-phablet-launched-at-rs-8999

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शियोमी ने भारतीय बाजार में रेडमी नोट फैबलेट पेश किया है।

कंपनी ने जुलाई महीने में अपने तीन स्मार्टफोनों को भारत में पेश करने की घोषणा की थी उस समय इसकी कीमत 9999 रूपए थी। इसके दाम एक हजार रूपए कम करके कंपनी ने इसकी कीमत 8999 रूपए की है। वहीं 4 जी वर्जन की कीमत 9999 रूपए रखी है।

इसको खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर पंजीकरण करना होगा यह सिर्फ मंगलवार तक ही किया जाएगा और इसकी बिक्री दो दिसम्बर से शुरू होगी। इस फैबलेट में डुअल सिम सर्पोट हैं साथ ही 720 गुणा 1280 पिक्सल रेज्यूलूशन वाला 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

इसमें 1.7 गीगाहर्टज आक्टा कोर प्रोसेसर दो जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल स्टोरेज हैं। इसको 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 4.2 जेली बीन पर आधारित है। स्क्रीन एमआईयूआई की है।

फैबलेट में फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके जरिये 1080 पी फुल एचडी वीडियो रिकाडिंग कर सकते है साथ ही वीडियो कौलिंग के लिए पांच मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। बैटरी 3100 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस, एज 3 जर, जीपीएस वाई फाई और ब्लूटुथ की सुविधा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here