Home Headlines योग से वृद्धावस्था में नहीं कम होगी याददाश्त

योग से वृद्धावस्था में नहीं कम होगी याददाश्त

0
योग से वृद्धावस्था में नहीं कम होगी याददाश्त
Yoga can improve memory and reduce Alzheimer's risk
Yoga can improve memory and reduce Alzheimer's risk
Yoga can improve memory and reduce Alzheimer’s risk

न्यूयार्क। लंबे समय तक योग करना मस्तिष्क की संरचना में बदलाव ला सकता है और बुढ़ापे में याददाश्त कम होने के जोखिम को भी कम कर सकता है।

अध्ययन के दौरान जब शोधकतरओ ने लंबे समय से योग का अभ्यास करने वाली बुजुर्ग महिलाओं के मस्तिष्क का आकलन किया, तो उन्होंने ऐसी महिलाओं के मस्तिष्क के बाएं प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स में कॉर्टिकल की अधिक मोटाई पाई, जो ध्यान और स्मृति जैसे संज्ञानात्मक चेतनाओं से जुड़ा होता है।

OMG! हाथ के अंगूठे की जगह लगाना पड़ा पैर का अंगूठा

उम्र बढ़ने के साथ ही मस्तिष्क की संरचना और कार्यक्षमता में बदलाव होता है और इससे अक्सर ध्यान, स्मृति में कमी हो जाती है।

गर्भावस्था में एंटीबायोटिक दवा बच्चों में ला सकती है आंत के रोग
जन्म के समय वजनी बच्चों में मोटापे की संभावना ज्यादा
प्यारे बच्चे, अंगूठा नहीं चूसते!

इस दौरान मस्तिष्क में एक ऐसा बदलाव होता है, जिसमें सेरेब्रल कॉर्टेक्स पतला हो जाता है, जो वैज्ञानिकों के अनुसार संज्ञानात्मक गिरावट से संबंधित है।

इन परिवर्तनों को कैसे बदला और धीमा किया जा सकता है, इसका जवाब देते हुए ब्राजील के साउ पाउलो स्थित इसरेलिता एल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल की एलिसा कोजासा ने बताया कि व्यायाम व योग से जिस तरह मांसपेशियों का विकास होता है, वैसा ही मस्तिष्क के साथ भी हो सकता है। यह शोध ‘फ्रंटियर्स इन एजिंग न्यूरोसाइंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।