Home India City News योगेंद्र-प्रशांत बेंगलुरू से करेंगे स्वराज संवाद की शुरूआत

योगेंद्र-प्रशांत बेंगलुरू से करेंगे स्वराज संवाद की शुरूआत

0
योगेंद्र-प्रशांत बेंगलुरू से करेंगे स्वराज संवाद की शुरूआत
yogendra yadav and prashant bhushan to hold 'swaraj samwad' across cities
yogendra yadav and prashant bhushan to hold 'swaraj samwad' across cities
yogendra yadav and prashant bhushan to hold ‘swaraj samwad’ across cities

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से बाहर किए गए बागी नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने राजनीती विकल्प को ढूंढने के लिए बुधवार से से स्वराज संवाद का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

इस स्वराज संवाद की शुरूआत बेंगलुरु से होगी। इसके तहत भारत के 20 से ज्यादा बड़े शहरों में जनता से संवाद का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें से 14 शहर में इसे आयोजित करने की तिथी तय कर दी गई है।
इसमें प्रशांत भूषण योगेंद्र यादव के अलावा पार्टी से बाहर निकाले गए सदस्य प्रो. आनंद कुमार व अजीत झा भी मुख्य तौर पर इसमें शामिल होंगे। इस संवाद के लिए रूट चार्ट बना लिया गया है।
yogendra yadav and prashant bhushan to hold 'swaraj samwad' across cities
yogendra yadav and prashant bhushan to hold ‘swaraj samwad’ across cities
yogendra yadav and prashant bhushan to hold 'swaraj samwad' across cities
yogendra yadav and prashant bhushan to hold ‘swaraj samwad’ across cities

yoसबसे पहला कार्यक्रम बेंगलुरू में होगा इसके बाद गुवाहाटी, इस्लामपुर, कोलकाता, लुधियाना, सांबा, हैदराबाद, भुवनेश्वर, इलाहाबाद, करनाल, कांगड़ा, अहमदाबाद और पटना में भी स्वराज संवाद कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

ये सभी संवाद कार्यक्रम 31 मई तक चलाए जाएंगे। इसके बाद आगे का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। इस बीच स्वराज अभियान से जुड़े नेता स्थानीय स्तर पर भी कई बैठक का भी आयोजन कर अपने संगठन को फैलाने में जोर दे रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here