Home Latest news ब्रेकफास्ट में बनाए यम्मी पनीर वेज सैंडविच

ब्रेकफास्ट में बनाए यम्मी पनीर वेज सैंडविच

0
ब्रेकफास्ट में बनाए यम्मी पनीर वेज सैंडविच
Yummy cheese veg sandwich made in breakfast

Yummy cheese veg sandwich made in breakfast

सबगुरु न्यूज़: अगर आप भी पनीर खाने के शौक़ीन हैं वैसे तो पनीर को कई तरीके से बनाया जाता है। इस डिश का नाम है ‘पनीर वेज सैंडविच’।

कहां गुम हो गई कांटा लगा की यह DJ डॉल लड़की

ब्रेड स्लाइस 8-10, टमाटर आधा कटा हुआ, आलू 1 मध्यम आकार में कटा हुआ, प्याज 1 मध्यम आकार में कटा और उबला हुआ, पनीर 200 ग्राम, धनिया पाउडर 1 बड़ा चम्मच, ऑरगेनों आधा चम्मच, लाल मिर्च आधा चम्मच, हरी मिर्च 1 बारीक कटी हुई, नमक स्वादानुसार, काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार, आवश्यकता अनुसार मक्खन।

क्या एलियंस 2017 में हमारी धरती पर हमला करेंगे..? देखिये हमारी स्पेशल रिपोर्ट

एक बाउल में पनीर को कद्दूकस करें। इस बाउल में अब हरा धनिया, ऑरगेनो, चिली फलेक्स, हरी मिर्च, नमक, काली मिर्च मिला लें और सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।

यह हैं ब्रह्माण्ड के 5 अनसुलझे रहस्य, जिन्हें देख आप भी चौक पड़ेंगे

ब्रेड के एक तरफ मक्खन लगाएं और अब पनीर का यह तैयार मिक्चर ब्रेड के स्लाइस में लगा लें।
अब हर सब्जी के दो तीन स्लाइस तैयार कर लें और इसमें नमक और काली मिर्च डाल दें। अब इसे दूसरे ब्रेड के स्लाइस से कवर कर लें।

OMG…ब्रम्हांड में मिली सबसे खतरनाक चीज! देखें वीडियो

इसके बाद ब्रेड के ऊपर और नीचे मक्खन लगा लें और इसे तवे में रखकर ग्रिल होने दें।
अब आपका पनीर वेजिटेबल सैंडविच रेसिपी बनकर एकदम तैयार है। आप इसे कैचअप या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

बिग बॉस के स्वामी जी की हुई पिटाई और उतर गए उनके नकली बाल

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE