Home Latest news बच्चों के लिए झटपट बनाए यम्मी पाइनएप्पल केक

बच्चों के लिए झटपट बनाए यम्मी पाइनएप्पल केक

0
बच्चों के लिए झटपट बनाए यम्मी पाइनएप्पल केक
Yummy Pineapple Cake Made For Kids

Yummy Pineapple Cake Made For Kids

सबगुरु न्यूज़: पाइनएप्पल केक लोगों को काफी पसंद होता है। आइये जानें इसे बनाने की विधि…

देखिये जब हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ पब्लिक में छेड़छाड़

सामग्री –

आटा 2/3 कप, दानेदार चीनी 1 कप, अंडे 2, बेकिंग पाउडर ½, 1/8 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर, 1 छोटा चम्मच नमक, 8 चुटकी बटर, एक बड़ा चम्मच पाइनएप्पल, बारीक़ टुकडो में कटे हुए 1।5 कप, वनिला एसेंस ½, छोटा चम्मच निम्बू का छिलका ¼, छोटा चम्मच फेटि हुई मलाई 1 कप (वैकल्पिक), पिसा हुआ पाइनएप्पल 3 चम्मच (वैकल्पिक)

पापा को मत बताना एक छोटी मासूम सी बच्ची की चुलबुली रिक्वेस्ट

पाइनएप्पल केक बनाने की विधि

ओवन को 350F पर गर्म करे। 9 इंच की कढाई ले और उसे अलग रख दे। न चिपकने वाली कढाई में धीमी आंच पर 2 चम्मच बटर को पिघलने दे।अब उसमे कटे हुए पाइनएप्पल डाले। अब उसे 10-15 पकने दे। अब एक छोटे भगोने में छना हुआ आटा, बेकिंग पाउडर, दालचीनी पाउडर और नमक मिलाये।

अक्षय कुमार का पानी में स्टंट नहीं देखा होगा अभी देखें

अब एक बड़े भगोने में अन्डो को तोड़े और अन्दर के क्रीम को अच्छी तरह फेटे। अब उसमे बटर, चीनी, निम्बू का छिलका और वनिला एसेंस डाले।डालने के बाद तक़रीबन 5 मिनट तक मिश्रण को फेटे। अब आटे, नमक, बेकिंग पाउडर और दालचीनी पाउडर को चम्मच से अच्छी तरह मिलाये जबतक की आटा मुलायम न बन जाये।

यह हैं दुनिया की सबसे खूबसुरत लड़की, अकेले में देखें यह वीडियो

अब पकाये हुए पाइनएप्पल को अच्छी तरह फेटे और बटर मिलाकर मिश्रण तैयार करे। अब बनाये हुए मिश्रण को केक के सांचे में डाले और ओवन में कम से कम 25-30 मिनटों तक पकने दे। अब केक बनने के बाद उसे फेटि हुई मलाई और पिसे हुए पाइनएप्पल से सजाकर परोसे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE