रामदेवरा में युवक की हत्या के मामले में नौ आरोपी अरेस्ट

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने सोमवार को बताया कि गत बुधवार को 15 से अधिक लोगों ने मंजूर खां (19) की गाड़ी रुकवाकर उस पर लाठियों, हॉकियों से वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद मुजीबर रहमान (41), अरसद अली (34), वहीद (42), असलम (21), बबलु उर्फ इकरामुदीन (28), मंजुर (33), शबीर अहमद (38), इस्लामुदीन (62), शेर खां उर्फ शेर मोहम्मद (68) को गिरफ्तार किया है।