किशनगढ़। बालाजी धाम, बीएलजी नगर मयूरा सिटी में बुधवार को मां भारती रक्षा मंच संस्थान ने ओल्ड ऐज डे केयर होम, विश्व स्तरीय इलेक्ट्रोपैथिक चिकित्सालय एवं आत्मनिर्भर मातृशक्ति के लिए व्यायाम शाला का भूमि एवं नींव पूजन कर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। भूमि पूजन आचार्य पवन जोशी ने सम्पन्न कराया।
नाजर समाज की अध्यक्ष रानी बुआ, समाजसेवी ओम प्रकाश कालिका, सज्जन सिंह तित्यारी ने नींव का पहला पत्थर रखा। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने बताया कि जल्द ही ओल्ड ऐज डे केयर होम की बाउंड्री वॉल बनने के साथ ही मुख्य भवन का निर्माण भी जल्द किया जाएगा।
ओल्ड ऐज डे केयर होम सेंटर में वृद्धजनों के रहने एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा रहेग साथ ही मनोरंजनात्मक कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही विश्व स्तरीय इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सालय, व्यायाम शाला का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें महिलाओं को आत्मरक्षा से संबंधित खेलकूद से ओतप्रोत कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ विनय सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्य गतिमान तरीके से पूरा किया जाएगा। बतादें कि पूर्व में 41 फुट बालाजी की प्रतिमा का भूमि पूजन हनुमान जन्मोत्सव के दिन हो चुका है। यह प्रतिमा निर्माणाधीन है। यह प्रतिमा नवंबर माह में तैयार हो जाने के बाद आकर्षण का केंद्र बनेगी।
इस अवसर पर डा.अनिल पालीवाल, राजेश नवहाल, दौलत सोनी, सचिव पवन कुमार जोशी, सुरेश कुमार शारदा, उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौर, डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, महेंद्र सिंह, रामनिवास सामरिया, राकेश सोनी, कोषाध्यक्ष विनोद झंवर, दीपक गोयल, बद्री नारायण शर्मा, प्रहलाद कुमावत, कैलाश कुमावत, महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज शर्मा, सीमा वाष्णेय, शिमला कुमावत, रितु मगनानी, उमा काबरा, संगीता अग्रवाल, मनोज सैन, जसराज सैनी, महेश दायमा, मूर्तिकार राकेश पटनायक, ठेकेदार महेंद्र कुमावत का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।