हनुमागनढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से एक क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने चक 29-एसटीजी के पास एक संदिग्ध कार का पीछा किया। पुलिस से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर रेत में फंस गई। इस पर चालक कार से उतरकर फरार हो गया, लेकिन उसमें बैठे एक अन्य युवक को पुलिस ने दबोंच लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें पिछली सीट पर सात कट्टों में भरा एक क्विंटल 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए युवक की पहचान अरविंद विश्नोई (35) के रूप में हुई। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।



